New Ad

ऑर्डर पर आने वाले ब्रांडेड कंपनी के सामान को बाजार में महंगे दाम पर बेंचते थे शातिर   

0
कानपुर :  ऑनलाइन कंपनी में ऑर्डर बुक कराने के बाद सामान रिफंड कराकर अबतक करीब तीन करोड़ की धोखाधड़ी कर चुके हैं। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दादा नगर स्थित डिलीवरी स्टेशन के कर्मी अपने परिचितों से आइफोन,जूसर,मिक्सर,ग्राइंडर, पंखे समेत अन्य महंगे सामान की बुकिंग कराते थे। इसके बाद उसे रिफंड करने के लिए मैसेज कर देते थे। ऑर्डर पर आने वाले ओरिजिनल सामान को बाजार में महंगे दाम पर बेंच देते थे। इसके बाद खराब या डुप्लीकेट सामान कंपनी को रिफंड में पहुंचा देते थे। इससे कंपनी का नुकसान हो रहा था। बाजार में बेचे जाने वाले माल का दस फीसद हिस्सा कर्मचारियों को मिलता था। कई बार शिकायतें आने के बाद कंपनी के जांच प्रबंधक जय सोनी ने छानबीन कीए जिसमें पूरा मामला पकड़ में आया।
बता दे देश की जानी.पहचानी ऑनलाइन सामान विक्रय करने वाली कंपनी के अफसरों ने शुक्रवार को गोविंद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद कंपनी के वेंडर विश्वबैंक निवासी उदय कुमार, नौबस्ता निवासी अमित पटेल,बर्रा सात निवासी प्रदीप सिंह, सिविल लाइंस निवासी जितेंद्र सिंह, महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जब आरोपितों से पूछताछ की गई तो ठगी का तरीका सुनकर पुलिस अफसर भी दंग रह गए। ये शातिर ठग अबतक कंपनी को तीन करोड़ रुपये का चूना लगा चुके हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.