New Ad

शातिर, धोखेबाज इनामी महिला गिरफ्तार धोखाधड़ी व गबन सहित गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोप में काफी दिनों से थी फरार

0

अयोध्या : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी़ सफलता हाथ लग गई है। थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह के नेतृत्व मेें गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से एक दर्जन मुकदमों में वांछित एक शातिर धोखेबाज एवं इनामिया अपराधी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम पकड़ी गई शातिर महिला को थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध कुमारगंज थाने में दर्ज गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

बतातेे चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र सहित अन्य जनपद में फ्राड पोंजी कंपनी ड्रीम बुलियम/ एल बी आर वाई बनाकर लोगों का रूपया जमा कराने वाली कंपनी क्षेत्रवासी लोगों का धन दोगुना करने का झांसा देकर निवेश कराने के उपरांत फरार हो गई थी। कंपनी के एमडी अंकित अग्रहरि एवं सर्वेश वर्तमान में धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोप में जेल में बंद हैं। कंपनी द्वारा निवेशकों का पैसा वापस न दिए जाने के बाद निवेशकर्ताओं ने कंपनी की डायरेक्टर वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्ता कंपनी के एमडी अंकित अग्रहरि की माता गीता देवी पत्नी लालचंद अग्रहरि निवासी ग्राम लोहंगी सरैैया थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं गबन सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं के मुकदमों में वांछित महिला गीता पत्नी लालचंद विगत काफी दिनों से फरार चल रही थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी गई थी। एसएसपी अयोध्या द्वारा फरार शातिर अपराधी महिला पर इनाम भी घोषित कर दिया गया था। थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं एसओजी सर्विलांस प्रभारी रतन शर्मा को वांछित इनामिया शातिर अपराधी महिला के कुमारगंज कस्बा स्थित गोकुला डबल नहर के पास मौजूद होने की जानकारी मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिन्हें देख शातिर महिला भागने की फिराक में थी। किंतु पुलिस टीम में मौजूद महिला कांस्टेबलों में दौड़ाकर वांछित शातिर अपराधी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम पकड़ी गई अपराधी महिला को थाने ले आई। जहां उसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोप में थानाध्यक्ष वीर सिंह ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह, एसओजी प्रभारी रतन शर्मा, उप निरीक्षक शंकरलाल यादव, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह एवं उप निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा एवं उप निरीक्षक संतोष कुमार मौर्य चैकी प्रभारी एनडीए के साथ कांस्टेबल पंकज कुमार, राहुल सिंह, एवं महिला कांस्टेबल अकांक्षा मिश्रा व यमुना शामिल रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.