लखीमपुर खीरी ; थाना पसगवां पुलिस द्वारा शातिर गैगंस्टर अभियुक्त नसीमुल्ला के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, 25 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति की गयी जब्त।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम मे खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध मे अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है
थाना पसगवां पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी नसीमुल्ला पुत्र शफीउल्ला नि0मानाखेडा थाना पसगवां खीरी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत 25 लाख रूपए मूल्य से अधिक की चल/अचल संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें कृषि भूमि, मकान एवं घर-गृहस्थी का सामान शामिल है। नसीमुल्ला शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गोवध जैसा जघन्य अपराध कारित किया गया है। जिसके विरूद्ध पूर्व में कई मुकदमें पंजीकृत हैं।