देवरिया: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल देवरिया सदर के सहायक उपनिरीक्षक सूरज प्रसाद यादव तथा राजकीय रेल पुलीस के निरीक्षक, मोहम्मद यूनुस एवं उप निरीक्षक अरविंद कुमार अपने-अपने कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग एवं निरीक्षण कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी ओवर ब्रिज के पार्सल कार्यालय के पास एक व्यक्ति को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम मिक्की कुमार (25) पुत्र कुंदन प्रसाद ग्राम मोहन बाजार थाना ,महाराजगंज जिला, सिवान बताया है। तलाशी के बाद उसके पास से रियल मी कंपनी का स्क्रीन टच दो अदद मोबाइल बरामद हुआ। दोनो मोबाइल की कीमत रुपया 24000/- बताई गई। अपराध का तरीका पूछने पर उनहोंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते-उतरते व रात्रि के समय भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि की चोरी करना उनका मुख्य पेशा बताया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को धारा आईपीसी 379 लगाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु राजकीय थाना देवरिया को सुपुर्द कर दिया गया।