कानपुर : बजरिया पी रोड निवासी हिमांशु तिवारी कमीशन पर कारों को खरीदने व बेचने का काम करते हैं। हिमांशु ने बताया कि उन्होंने बाल समाज स्कूल के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। सोमवार तड़के करीब 4 बजे नकाबपोश शातिर चोर उसे चोरी करके लेकर फरार हो गया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शातिर अपने एक साथी के साथ उसकी बाइक पर बैठकर आया था। हालांकि इस दौरान उसने कारोबारी के बगल में खड़ी सिपाही की बाइक को हाथ नहीं लगाया। बजरिया इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर शातिर की तलाश की जा रही है।