New Ad

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह आयोजन

0

 

सतर्कता ई-बुलेटिन का किया गया विमोचन

रायबरेली :  &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;सतर्कता जागरूकता सप्ताह &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; के समापन समारोह में 2 नवम्बर को महाप्रबंधक सभागार मे महाप्रबंधक वी. एम. श्रीवास्तव द्वारा “सतर्कता ई-बुलेटिन ” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आरेडिका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। प्रमुख विभागाध्यक्षो ने भ्रष्टाचार रोकने एवं पारदर्शी प्रणाली अपनाने के लिए किए गए उपायो का जिक्र किया एवं बताया कि भविष्य में भी वह इस तरह के प्रयास करते रहेगे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक मनया गया जिसमें मुख्य रूप से संगठन की नीतियों/प्रक्रियाओं, निवारक सतर्कता उपायों एवं कार्य निविदा/सेवा निविदा/भंडार निविदा पर जानकारी के प्रचार एवं प्रसार हेतु वेबिनार, ग्राहक/विक्रेता/ठेकेदार शिकायत निवारण शिविर, वाद-विवाद/निबंध लेखन/कार्टून/पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने सतर्कता के महत्व को बताया एवं सतर्क होकर कार्य करने की सलाह दी। समापन समारोह में महाप्रबंधक वी. एम. श्रीवास्तव ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों को सलाह दी की वे अपने-अपने विभागों में शिकायत सुझाव पेटी बनवाये एवं उस पर अपनी निगरानी मे शिकायतों का निदान करवायें, जिससे भ्रष्टाचार उन्मूलन में सहायता भी मिलेगी साथ ही साथ ’सतर्क भारत &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8211; समृद्ध भारत’ का सपना साकार होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.