कानपुर : बर्रा पुलिस ने अलमारी और लॉकर की चाबी बनाने के बहाने माल उड़ाने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर के पास से एक किलो चरस बरामद हुई है। शातिर यहां मादक पदार्थों की बिक्री के साथ चाबी बनाने के बहाने चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। कुछ समय पहले बर्रा में सेवानिवृत्त पशु चिकित्साधिकारी उदयनारायण के घर में लाकर की चाबी बनाने के बहाने शातिरों ने करीब 5.50 लाख के जेवर और नकदी उड़ा दी थी। उन्होंने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी।
शुक्रवार देर रात पुलिस ने बर्रा बाईपास से संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पीड़ित परिवार को बुलाकर आरोपित की शिनाख्त कराई तो पहचाना। पूछताछ में शातिर ने अपना नाम अहमदाबाद के दत्त नगर निवासी सम्राट सिंह बताया है। तलाशी में उसके पास से चाबी बनाने की रेती,माचिस और एक किलो चरस बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि शातिर अहमदाबाद से शहर आकर मादक पदार्थों की बिक्री करते थे। बाद में चाबी बनाने की आड़ में घरों से बड़ी चोरियों को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।