New Ad

प्राथमिक विद्यालय से नदारद शिक्षक से कुपित ग्रामीणों ने अधिकारी से की शिकायत

अक्सर समय से शिक्षक के विद्यालय न पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश

0 164
कदौरा (जालौन) सरकारी विद्यालय में हर रोज सुबह देर से पहुंचने वाले शिक्षक के खिलाप ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी।इसके बाद विद्यालय स्टाप द्वारा शिकायत की सूचना देने पर शिक्षक आनन फानन विद्यालय पहुंच गए।ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत खुटमिली में प्राथमिक विद्यालय में हर रोज की तरह बच्चे घण्टो से प्रधानाध्यापक का इतंजार किये बैठे थे जिसे देख विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों द्वारा इस बात का विरोध किया कि सुबह का स्कूल है और 10 बज गया है लेकिन प्रधानाध्यापक रामशंकर का अता पता भी नःही है एव विद्यालय में केवल शिक्षामित्र ही मौजूद थे उक्त बात से कुपित ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में प्रधानाध्यापक कक्ष पर लगे ताले की फोटो खींच खण्ड शिक्षाधिकारी से शिकायत कर विद्यालय से नदारद शिक्षक पर लापरवाही अवगत कराते हुए अवगत कराया एव कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि उक्त शिक्षक 10 बजे से पहले विद्यालय पहुंचते ही नःही है जबकि विद्यालय सुबह का है।वही खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेने की बात कही।वही मामले में भाजपा कार्यकर्ता बबलु शुक्ला द्वारा कहा गया कि अक्सर ग्रामीणों द्वारा इस बात की शिकायत की जा चुकी है कि उक्त शिक्षक समय से विद्यालय नःही आते है जिनकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की गयी है।वही शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए शिकायत की तो उक्त शिक्षक को इस बात की भनक लगते ही कुछ ही देर बाद वह स्कूल पहुंच गया फिलहाल एक तरफ योगी सरकार द्वारा शिक्षा के प्रति अति शशक्त नजर आ रही है लेकिन विभागीय जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते शिक्षक भी मनमानी करने पर आमादा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.