
जगदीशपुर अमेठी : मोबाइल छीन कर भाग रहे दो ब्यक्तियो में से एक को ग्रामीणों ने घेराबंदी करके पकड़ लिया सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने सौंपा वही दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा । कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे गंगा सिंह पलिया पश्चिम निवासी उदय भान साइकिल से मजदूरी करके घर वापस जा रहा था कि गांव के निकट दो बाइक सवार व्यक्तियों ने शुकुल बाजार जाने का रास्ता पूछ ने पर उदय भान रास्ता बताते समय हाथ में लिए मोबाइल फोन को छीन कर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ने के लिए शोर शराबा किया जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया वहीं दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा ।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है पूछताछ की जा रही है ।