New Ad

गंदी नालियां खुद ही साफ करने को मजबूर ग्रामीण 

0

प्रशासक ने नहीं ली कोई सुध ,गदंगी से लगभग आधा दर्जन ग्रामीण बीमार

कन्नौज : जलालाबाद ग्राम पंचायत में प्रशासक के द्वारा कार्य ना कराए जाने के कारण ग्रामीण खुद से नालियां साफ करने को मजबूर हैं लेकिन कोई सुनने वाला नही है। प्रशासक की इस लापरवाही को अपनी सीट के लिए दबंगई समझें या उसकी हनक जो बिल्कुल किसी कार्य को करवाने के लिये तैयार नहीं है। आखिर ऐसा क्या कारण है कि आलाधिकारी मौन साधे हैं ।

ग्राम पंचायत जलालाबाद के प्रशासक मदनमोहन का कहना है कि सफाईकर्मी प्रतिदिन कार्य करता है जबकि सफाइकर्मी उन्हीं चुनिंदा जगहों पर सफाई करने जाते हैं जहाँ उनके खास व्यक्ति निवास करते हैं।अगर देखा जाए तो जलालाबाद पोस्टऑफिस के पास और शिवाला मंदिर के पास गंदगी के कारण लोगों के निकलने के लिए जगह नही है ।आखिर प्रशासक ने आलाधिकारियों को कौन सी बूटी पिला रखी है जिससे उनका ध्यान गरीब जनता की ओर नहीं जा रहा है ।गंदगी से बीमार होने पर गरीबों के लिए परिवार का इलाज़ करवाना मुश्किल हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.