
खेमपुर सब स्टेशन के अंतर्गत सलैयाडीह बाजार के ग्रामीणों ने बिजली कटौती से क्षुब्ध होकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया
सोनभद्र: खेमपुर सब स्टेशन के अंतर्गत सलैयाडीह बाजार के ग्रामीणों ने बिजली कटौती से क्षुब्ध होकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर संबंधित विभाग समेत जिला शासन प्रशासन से विजली दुरूस्त करने की मांग करते हुए चेताया
मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे खेमपुर सब स्टेशन के अंतर्गत सलैयाडीह बाजार के ग्रामीणों ने कोन से तेलगुडवा संपर्क मार्ग पर अचानक से धीरे धीरे इकठ्ठा होने लगें और कुछ देर में भिड़ में तब्दील हो जहां लोगों के चेहरे पर विजली कटौती से परेशान दिखे जिससे क्षुब्ध होकर होने के साथ आक्रोशित होते विजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
वहीं इस संबंध में सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारे गांव समेत जिले में विजली कटौती से किसानों समेत रहवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जहां कुछ जगहों के किसानों का मोटर पंप तो कहीं फ्रिज कूलर पंखा बार बार अप डाउन होने के कारण जल जा रहा है और बच्चों को पढ़ाने लिखने में भी परेशानियों के साथ विजली उपभोक्ताओं भारी नुक्सान हो जाता है
वहीं रहवासियों ने विजली विभाग एवं जिला प्रशासन से मांग करते हुए तीन दिनों में विजली कटौती दुरूस्त करने को कहा गया नहीं तो चौथे दिन हम लोग मजबूर हो कोन ब्लाक को हजारों की संख्या में पहुंचकर घेराव करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान उमेश जयसवाल, दिलीप श्रीवास्तव केवल प्रसाद जयसवाल ज्ञान दास दिना शाह सोबरन चंद्रवंशी अशर्फी लाल यादव अवधेश राय शीतला प्रसाद निर्भय जयसवाल संदीप जयसवाल डॉ रामपति प्रजापति सिकेनु पासवान हिमांशु कनौजिया रत्नेश पासवान संतोष पासवान राजमणि जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।