
गोंडा : जंगल से भटक कर एक हिरण पारा सराय के एक गांव में पहुंच गया।जहां कुत्तों ने हिरण को घेर कर उस पर हमला बोल दिया।जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया।फिलहाल,हिरण जख्मी हालत में पाया गया।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारासराय के मजरा अहिरन पुरवा गांव में मंगलवार को सुबह कहीं से एक हिरण पहुंच गया। जिस पर कुत्तों की नजर पड़ते ही उसकी घेराबंदी कर हमला कर दिया। कुत्तों के हमला करने की आवाज और उनका झुंड देख ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
जहां एक हिरण जमीन पर पड़ा था।उसे बचाने के लिए रामू, इंदर यादव, सुरेश ने कुत्तों को दौड़ा लिया। जिससे किसी तरह हिरण की जान तो बच गई, परंतु वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के दारोगा ओम प्रकाश दूबे, वाचर राम नरेश यादव, वाचर रामू,भुजऊ के साथ गांव पहुंचकर हिरण को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग ही अब हिरन का इलाज कराएगा