बबीना में पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ को दिया ज्ञापन
सरकारी टँकी से उक्त वार्ड के लाइन तक पानी न पहुंचने की समस्या
कदौरा (जालौन) भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्राम वासियो ने जल संस्थान की लापरवाही के चलते विकास खण्ड में विरोध प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया एव पेय जल की समस्या के समाधान की मांग की गयी वही जलसंस्थान में तैनात भृष्ट कर्मचारी के खिलाप लापरवाही के आरोप लगाए गए।गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत बबीना के कुछ वार्ड के बाशिंदों द्वारा शुक्रवार को खण्ड विकास कार्यालय पहुंचकर पेय जल की समस्या को लेकर विरोध किया गया साथ ही बीडीओ को ज्ञापन सौंप समादान की मांग की वही बबीना जलसंस्थान में भी जलकर्मी से समस्या पर गौरतलब न करने पर विरोध किया गया।ग्रामीणों ने कहा कि उक्त ग्राम पंचायत में कई दशकों से सरकारी टँकी से ही गाँव मे बिछी लाइन से घरो में पानी की आपूर्ति होती है लेकिन उनके वार्ड में कई वर्षों से नलों से एक बूंद भी पानी नःही मिलता जिससे दर्जनों घरों में पानी की बहुत किल्लत है कई बार जलसंस्थान में 20 वर्षो से तैनात भृष्ट कर्मी इंद्र कुमार सचान से कई बार समस्या के समादान के लिए अवगत कराया गया पर उसके द्वारा समादान से साफ इंकार किया जाता रहा साथ ही बेतुके बयान बाजी करते हुए अपनी हेकड़ी व विभागीय पहुंच महसूस कराई गयी।एव स्पष्ट कहा गया कि कोई समाधान नःही है समर लगवा लो जबकि भीषण गर्मी में भी ये आलम है कि ग्रामीण घर से दूर दराज लगे एक आध हैंड पम्प से दिन दोपहर पानी के लिए भटकते नजर आ रहे है।वही मामले में बीडीओ ब्रज किशोर द्वारा कहा गया कि ये समस्या उनसे सम्बन्धित नःही है और वो कुछ नःही कर सकते लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री कार्यक्रम पूर्ण होने के अगले दिन ग्रामीणों को कार्यालय बुलवाया गया है।वही बबीना जल संस्थान में तैनात कर्मी इंद्र कुमार द्वारा ग्रामीणों को अपनी हनक दिखाते हुए कहा कि ये उनके बस की बात नःही है ऊपर से शिकायत करो।वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनके वार्ड में लाइन ऊंची है पानी नःही पहुंच पाता तो 3 घण्टे मोटर चलाये जिससे शायद थोड़ा पानी पहुंच सके तो कर्मी द्वारा कहा गया कि प्रधान से कहलवा दो जब प्रधान से कहलवाया तो बस उक्त कर्मी द्वारा अपनी वाक पट्टूता सिखाना शुरू कर दिया।फिलहाल बड़ी बात ये है जब प्रभारी व कर्मी के तौर पर जल संस्थान में बैठकर आराम फरमाने वाले कर्मी से कुछ भी नःही हो सकता तो वह 20 साल से उक्त संस्थान में क्यो सर्प जैसी कुंडली मार गांव में क्यो राजनीति कर रहा है।ग्रामीण जगतपाल सक्सेना त्रिलोकी शंकर रवि कुमार सुरेश उमाशंकर विजय देवेन्द्र रोहित नीरज आदि के द्वारा कहा गया कि यदि उनकी समस्या का समाधान नःही होता है तो वह डीएम साहब व मुख्यमंत्री से अपनी गुहार लगाएंगे।