एसडीम अभय ने जांच के दिये आदेश, कहा जांच में पाये गए दोषी तो कार्यवाही तय
जैदपुर बाराबंकी : गरीबों का खून चूसने वाले मौजूदा लेखपाल की दबंगई रिश्वत खोरी व मनमानी से नाराज नगर पंचायत के सभासदो ने उप जिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर कस्बे से हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जैदपुर मे तैनातलेखपाल मनोज कुमार अपने आपको सत्ता पक्ष के पदाधिकारियों व सांसद का चहेता बताने वाला अब जैदपुर क्षेत्र मे जमकर धन उगाही पर अमादा हो गया है। इस बात से चिढे कस्बे की सभासद नाजनी पत्नी मो.इरशाद सिददीकी, मीरा देवी, उममे तमीम, मो.मदनी, शाहे आलम कुरैशी, जहिरा खातून, सुमित्रा देवी, राम सिंह प्रतिनिधि, वसीम, डा.जेपी वर्मा बनवारी लाल लोधी, प्रतिनिधि आदि लोगों ने उप जिलाधिकारी अभय पान्डे से मुलाकात कर लिखित शिकायत दे कर लेखपाल को हटाने की मांग की है। बताते चले कि लेखपाल मनोज कुमार का पेट दिन पर दिन बड़ा होता जा रहा है।
जनाब को प्रधान मंत्री आवास को पास करने में इनको 15000 हजार रूपए चाहिये। वृद्धा पेशन में इनको 500 और विधवा पेंशन में 1500 और पारिवारिक शहायता में1000, शादी अनुदान 1000,आय लगवाने मे 500,और एक कैंसर रोगी व्यक्ति दवा के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आये तो 2000 रू0 मांगना कोई नयी बात नही। सभासद शाहे आलम कुरैशी ने बताया कि मोहल्ला शाह कटरा निवासी मो0 फुरकान कैंसर रोग से पीडित है। जिसके सहयोग मे पहुंचे खुद सभासद से पैसों की मांग की गयी। निस्मा नामक एक गरीब महिला जो प्रधान मंत्री आवास योजना जी जांच मे लेखपाल दिनेश सिंह को नही मिली थी। उसे पुनः पात्र करने हेतु पैसो की मांग की गयी। शाहरुख सलमानी की माता राजिया बानो के सामने भी यही बात आयी।
यही नही सूत्रो के अनुसार काशी राम आवास के पीछे एक जमीन पर प्लानिंग हुयी है उसका रास्ता नापा गया जिसमे 15000 रूपये लिये गये है। वही सभासद राम सिंह से खुद पैसो का सवाल किया गया ।ढेग तो ढेग दक्कन उससे गर्म ये मिशाल जैदपुर के लेखपाल के साथ रहने वाले सहयोगी लक्ष्मी नारायण पर सही उतर रही है। लेखपाल को पैसा कमवाने के साथ लोगों से अपने को चहेता बताकर कस्बे मे तांडव मचा रहा है इनको बेवा या विधवा,पारिवारिक सहायता विकलांग सहायता शादी अनुदान की किस्त आने पर आधे पैसे चाहिये। नही दोगो तो किस्त बन्द कराने की धमकी तक देना इनकी आदत बन चुकी है। जिसकी खबर पहले भी प्रकाशित हुई है। मगर कमाऊ पूत सबको प्यारा होता है। ये बात शीशे की तरह साफ है। दिनांक 18/11/2020 को ननकऊ पुत्र देवता दीन की जमीन की पेमाईश हकबरारी के आदेश पर नपाई करने आये ठीक से नपाई भी नहीं किया और उनके भतीजे कल्लू से 5000 हजार रूपए वसूल कर चले गये। उसके बाद दिनांक 23/11/2020 को राम सिंह सभासद प्रतिनिधि जब अपनी खुद की जमीन की नपाई के बारे में पूछा तो लेखपाल ने कहा कि जाओ कानूनगो से पूछो और हमको जब तक रूपए नहीं दोगे हम नपाई नहीं करेगे।आखिर सभासद गिडगिडाता रहा और नाप नही किया गया।वहीं भूमाफियो से मनमाने दाम मिलने से उनका कार्य तत्काल मे किया जाता है। सुबह से लेखपाल महोदय की आफिस मे अवैध व भू माफियाओ का जमावड़ा लगता है। जो शाम तक जमा रहता है।
गरीबों को गुमराह कर वापस होना रोज की बात है। गरीबों बेवाओ विकलांग कैसर के मरीजो से धन उगाही करने वाला रिश्वत खोर मनोज कुमार लेखपाल कस्बे को लूट रहा है और उप जिलाधिकारी अभय पांडे भी शायद इस बात से अब अंजान नही है। देखना ये है कि उप जिलाधिकारी सरकार की छवि धूमिल करनें वाले इस लेखपाल पर कोई कठोर कार्यवाही करते है या मामले को दबा देगे। इस संबन्ध मे उपजिलाधिकारी अभय पान्डे से बात की गयी तो बताया गया कि मामला संज्ञान मे आया है। नराज लोगों ने शिकायत की है। इस समय आचार संहिता होने के चलते आयुक्त से अनुमति लेना पडेगा खैर जांच की जा रही है जल्द कार्यवाही होगी।