New Ad

पिरौना में जलभराव होने से परेशान ग्रामवासी

0
कोंच (जालौन) पानी की निकासी न होने से जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई हैं बरसात के समय से ही जल भराव की समस्या से लोगो को निजात नही मिल पाई जिससे आज भी जलभराव हैं जिले के आलाधिकारियों के निरीक्षण करने के बाद भी गांव के हालात जस का तस बने हुए हैं जिसमे पिरौना निवासी शंकर, रामप्रसाद अहिरवार, श्यामकरन, लखन, रतन, राहुल कुमार, मलखान आदि लोगो ने कहा कि उपजिलाधिकारी कोंच ने भी दो तीन बार गांव की स्तिथि का जायजा लिया लेकिन फिर भी जलभराव की समस्या से लोगो को निजात नही दिला सके मुख्य चौराहे पर पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है सड़के तालाब की तरह आज भी दिखाई दे रही हैं
छात्र &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8211; छात्राओं को जलभराव की सबसे बड़ी समस्या सामने है जलभराव होने से बच्चों के कपड़े गन्दे हो जाते हैं और इसी कीचड़ में घुसकर विद्यालय जाना पड़ता है वही दूसरी ओर माताएं, बहिनो और बुजुर्गों को मंदिर जाने के लिए कीचड़युक्त गन्दे पानी मे से घुसकर जाना पड़ रहा जलभराव की समस्या से आज भी ग्रामीण परेशान है

Leave A Reply

Your email address will not be published.