New Ad

हैंडपंम्प रिबोर ना होने के कारण पानी के लिए इधर उधर भटक रहे ग्रामीण

0

 सीतापुर : ब्लाक पहला के ग्राम पंचायत सरैया महीपत सिंह के ग्राम उमरहर में मनीराम के घर के पास लगा  सरकारी हैंडपम्प खराब है। जिसमें बालू और दूषित पानी आता है। दूसरा आशाराम भार्गव के घर के पास लगे हैंडपम्प भी एक वर्ष से खराब पडा़ है। रिबोर होना था तीसरा दीप नरायन वर्मा के घर के पास लगा है। उसमें भी पानी नहीं आता है।

 

कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान तारा देवी व सिकरेट्री संजीव गुप्ता को बताया गया। एक बार पेपर में भी खबर छपी थी तो एक मकैनिक गया सही किया तीन चार दिन चले फिर खराब हो गये। जबकि आठ दस परिवारों का इससे काम चलता था। दो नल रिबोर होने थे। एक नल तो बहुत ही खराब पानी आता था। जो मनीराम के घर के पास है लोग नल के चैकी के पास घूरा  गोबर डाल रखा है। लोगों ने यह सभी नल लगभग एक वर्ष से खराब हैं। लोग पानी के लिए इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हैं। देखना यह है कि ब्लाक के अधिकारी सरकारी हैंडपम्प को रिबोर करा पाते हैं या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.