रामनगर बाराबंकी : कस्बे में हो रही सड़के चैड़ीकरण का काम की गति धीमी होने के चलते ग्रामीणों को दिक्कते हो रही है जिसके चलते इन लोगो में आक्रोश भी फैलता जा रहा है और व्यपारियो को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क कार्य में तेजी लाने के लिये व्यपारी मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान कराने की मांग की है। इन दिनों कस्बे की मेन सड़क की पटरी चैड़ीकरण कार्य लोनिवि सीडी वन द्वारा किया जा रहा है जिस कारण सड़क की पटरियों के खुदे गड्ढों से दुकानदारों को दिक्कतें महसूस हो रही हैं। होली का त्योहारी सीजन चल रहा है। दुकानों के सामने पटरी खोदकर गहरी खाई जैसी बना दी गई है।
कोई ग्राहक दुकान पर समान लेने आना चाहता है तो दुकान पर नहीं आ पाता है। ऐसी स्थिति में वह इस प्रशासनिक व्यवस्था को कोसता रहता है। व्यापारी की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए व्यापार मंडल संरक्षक के के बाजपेई व अध्यक्ष रवि कांत पांडेय ने गुरुवार को एसडीएम राजीव शुक्ला को समस्या बताकर ज्ञापन दिया व समस्या समाधान की मांग की ताकि कार्य तेज गति से हो व व्यापारियों की होली की दुकानदारी प्रभावित न हो और दुर्घटनाए भी न हों।
एसडीएम को बताया गया कि लोक निर्माण विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आता जिससे कार्य धीमी गति से होते हुए दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। विभाग के प्रति लोगों में नाराजगी फैली है। दुकानदारों का कहना है कि इस कार्य को होली के त्यौहार के बाद किया जाए या फिर तेज गति से जितना खुदे उतना पाट भी दिया जाय। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर अपने स्तर से कार्यवाही कराने का आश्वाशन दिया।