बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को सजग, स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है सरकार की इस योजना को अमली जामा पहनाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0विपिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बहराइच पुलिस लगातार स्कूलों कालेजों में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता फैलाने का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने आज पायनियर पब्लिक स्कूल जनपद बहराइच में छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के क्रम में संबोधित किया गया तथा उनके द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए।
मिश्र ने अपने संबोधन में कहा आप लोगों आत्मनिर्भर बनिये स्वावलंबी बनिये हर कठिन समय से निपटने के लिये अपने आपको सदैव तैय्यार रखिये अपने आत्मबल से किसी भी स्थिति को आप संभाल सकते हैं।इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिज्ञासू छात्राओं के विभिन्न सवालो के जवाब दिए गए तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रहीं।