
सीतापुर : आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार की सायं को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने लालबाग शहीद स्मारक पार्क में दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंनें भावभीनी श्रद्धांजली भी अर्पित की। इसके पूर्व पुलिस/पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन वादन भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका वैभव त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं आमजनमानस ने भी दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इसके उपरांत कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमे कवियों की देशभक्ति की रचनाओं का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया।