New Ad

विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान कि शुरूआत

0

बस्ती: गोरक्ष प्रांत के अंतर्गत बस्ती जनपद में आज 6 नवम्बर से 21 नवम्बर तक विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान का प्रारम्भ नगर पालिका क्षेत्र के आवास विकास कालोनी से हुआ इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री नागेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू जनमानस की हित की सुरक्षा के लिए लगातार अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से समय-समय पर तत्पर रहता है। विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान के माध्यम से समाज के प्रत्येक हिदू परिवारों में जाकर उन्हें अपने से जोड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि पूरे भारत में लगभग डेढ़ करोड़ हिंदुओं को इस अभियान के माध्यम से हित चितक बनाया जायेगा इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि आज से प्रारंभ होकर 21 नवम्बर 2022 तक चलने वाले इस पखवाड़े में विश्व हिंदू परिषद देश में लगभग डेढ़ लाख गांव तक पहुंचकर लगभग डेढ़ करोड़ हिंदुओं को जोड़ेगा। समाज के हर वर्ग को विश्व हिंदू परिषद जोड़ने का कार्य करेगा। जनपद बस्ती में 30000 हिंत चिंतक बनाने का लक्ष्य है। इस अभियान में बस्ती जनपद के शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के साथ-साथ प्रखंडों के प्रत्येक ग्राम समितियों तक पहुंचने का लक्ष्य स्थापित किया गया है। अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने हेतु विशेष सम्पर्क भी किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि हित चिंतक अभियान का उद्देश्य देश के विभिन्न आयामों के कार्यों का विस्तार करना है। सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गोवंश की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण एवं मठ मंदिरों की सुरक्षा के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करना इस हिंदू चिंतक अभियान का लक्ष्य हैं। विश्व हिंदू परिषद मतान्तर और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए कटिबद्ध हैआज के हित चिंतक अभियान की शुरूआत आवास विकास स्थित टीवी टावर पार्क से हुआ। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुमित पाण्डेयकोषाध्यक्ष संजय अग्रहरीजिला मंत्री बघेल पालजिला सह मंत्री महेन्द्र शंकरनगर अध्यक्ष कविश अबरोलउपाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेयनगर मंत्री अगम सिंहनगर सह मंत्री बृजेश श्रीवास्तव के साथ ही आवास विकास के अभियान प्रमुख वीरेन् गुप्ताधर्मराजसर्वेशअभयश्रीरामआनन्दअजय श्रीवास्तवबागीशमनमोहन काजू श्रीवास्तवअनिल गौतमसुभाष शुक्लाचन्द्रशेखर शुक्लादिनेश श्रीवास्तवनीरज सिंहराजीव श्रीवास्तवअटल गौड़ सहित बड़ी संख्या में हिंदू जनमानस की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.