New Ad

विवेक सेठ अब लड़ेंगे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव।

0

 

 

उन्नाव:भाजपा प्रत्याशी कुंवर विवेक नारायण सेठ पार्टी सिम्बल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।दौरान जांच प्रस्तावक ने जरिये शपथ पत्र कहा कि नामांकन पत्र पर बनाये गये हस्ताक्षर उसके नहीं है।इस सम्बंध में आरओ अमित मिश्रा ने बताया कि बाद जांच नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है, विवेक बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

विधानसभा चुनाव 2022 में विधायकी पाने का ख्वाब लेकर पंजे वाली पार्टी में शामिल होने वाले कुंवर विवेक नारायण सेठ का पत्ता कटा तो वह  नगर पंचायत मौरावां की अध्यक्षी के लिए लालाइत हो गये कभी सपा विधायक उदयराज यादव के खासमखास रहे विवेक सेठ निकाय चुनाव आते ही सत्तादल के खास हो गये। बताया जाता है कि मौरावां के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को नजर अंदाज कर भाजपा ने कुंवर विवेक सेठ को अपना प्रत्याशी घोषित किया

मगर आवेदन पत्रों की जांच के समय प्रस्तावक धीरेंद्र कुमार ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष पेश होकर जरिये शपथ पत्र कहा कि आवेदन पत्र में उसके हस्ताक्षर फर्जी हैं,नतीजा बाद जांच नामांकन रद्द कर दिया गया।

 

गौरतलब है कि पार्टी सिम्बल वापस हो जाने पर जहाँ विपक्षी खेमा खुश है वहीं रणनीतिकार इसे सोची समझी चाल बता रहें हैं। इस सम्बंध में रिटर्निंग अफसर अमित मिश्रा ने बताया कि प्रस्तावक धीरेंद्र द्वारा दिये गये शपथ पत्र के क्रम में  नियमानुसार आवेदन रद्द कर दिया गया है। एक अन्य आवेदन के क्रम में विवेक सेठ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.