New Ad

मतदाता सूची से वंचित मतदाता बनाये जायेंगे वोटर

0 141

 

Audio Player

सफीपुर उन्नाव  : प्रदेश मंत्री व पंचायत चुनाव के जनपद प्रभारी शंकर लाल ने विधानसभा सफीपुर में कई जगह पर रूककर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की व्यूह रचना पर चर्चा की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत व जिला मंत्री अवधेश कटियार ने बताया कि अभी मतदाता पुनरीक्षण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक मतदाता बनने से वंचित हैं, उन्हें वोटर बनाया जाए। सफीपुर स्थित  भाजपा किसान मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ बाजपेई के कैंप कार्यालय पर उनके नेतृत्व में प्रभारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया जहां प्रमुख रूप से श्याम जी मिश्रा, शर्मा तिवारी, अमित, मोहन प्रजापति कमलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

इसके बाद रसूलाबाद रोड सफीपुर स्थित मिश्रा  भवन में दिलीप मिश्रा श्गुड्डू मिश्राश्,व विनोद मिश्रा पूर्व सभासद ने माला पहनाकर स्वागत किया । प्रभारी शंकर लाल लोधीने बताया कि प्रवास व संपर्क के माध्यम से कार्यकर्ता स्वयं को सक्रिय करे। समृद्ध ग्राम से ही समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है। ग्राम स्वावलंबन से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। इस कार्यक्रम में सरोज मिश्रा, दिनेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे। यहां प्रदेश मंत्री व जनपद प्रभारी का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.