
Audio Player
झारखंड: और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम यानि इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें फिर चर्चा में हैं कांग्रेस इनका विरोध कर रही है इसके लिए बड़ा आंदोलन करने की बात कर रही है क्या आपको मालूम है कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने हाल ही में अपने यहां चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है
इसी तरह एशियाई देश जापान ने भी ईवीएम की विश्वसनीयता को संदेहजनक मानते हुए उसे इलैक्शन में बैन कर दिया है हाल के बरसों में कई देशों ने इस पर रोक लगाई है मसलन जर्मनी नीदरलैंड और आयरलैंड हालांकि कई देश इसके प्रयोग पर विचार भी कर रहे हैं जैसे पाकिस्तान
Comments are closed.