
ऊंचाहार/रायबरेली : क्षेत्र के गुलरिहा मजरे सवैयाधनी गांव में रविवार की रात एक घर में अज्ञात चोरों ने घर का ताला खोकर नकदी समेत लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण को पार कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव निवासी रंगबहादुर रविवार की रात खाना-पीना खाकर परिवार समेत घर के अंदर एक कमरे में सो रहे थे। अज्ञात चोर घर की कच्ची दीवार फांद कर अंदर घुस गए और सो रहे व्यक्तियों के कमरे में बाहर से ताला बंद कर लिया। तथा दूसरे कमरे का ताला खोलकर अंदर रखें बक्से को गांव से कुछ दूर पर ले जाकर ताला तोड़कर बक्से में रखे दस हजार रुपए नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए। सुबह सोकर जागने पर बाहर से कमरा बंद होने की वजह से रंग बहादुर ने पड़ोसी को फोन कर कमरे को खुलवा कर बाहर निकले तो उन्हें घर में चोरी होने का पता चला।
भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक मामले की जानकारी नहीं हुई है जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।