
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास। पक्ष में कितने
विपक्ष में कितने वोट पड़े जानिए।
नई दिल्ली:वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास,लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई,स्पीकर ओम बिरला ने दी जानकारी इस बिल के समर्थन में पड़े 288 वोट,बिल के विरोध में 232 वोट पड़े कल राज्यसभा में बिल को पेश किया जाएगा।