
Audio Player
लखनऊ : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार से तीन दिनों तक कई जिलों में हल्की से माध्यम और भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से गुरुवार तक प्रदेश का मौसम बदलने के साथ कई इलाकों में 22 से 25 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को उमस से राहत मिल सकती हैमहोबा, झांसी, आजमगढ़, मऊ और आसपास के इलाकों में गरज व चमक के साथ माध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है, और लोगों को सचेत रहने को कहा गया है।
अनुमान के मुताबिक 22 से लेकर 23 सितंबर तक महोबा, झांसी, आजमगढ़, मऊ और इनके आसपास के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गयी है। इसके अलावा 23 सितंबर की सुबह से लेकर 24 सितंबर की सुबह तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रूखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और गोंडा में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वैसे बुंदेलखंड के जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गयी है। लेकिन यहां हल्की बारिश होगी।
यही नहीं, 24 सितंबर की सुबह से लेकर 25 सितंबर तक जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गयी है, उनमें बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, एटा, मैनपुरी और कन्नौज शामिल हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग का ये भी अनुमान है कि अगले कुछ घंटों तक प्रयागराज और लखनऊ के बीच में पड़ने वाले जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है या जहां हो रही है वहां जारी रह सकती है। सोमवार रात तक लखनऊ में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं, नेपाल से सटे जिले और बुंदेलखंड में भी सोमवार रात तक बारिश की संभावना बनी हुई है।