New Ad

सपा नेता के रंगदारी मांगने और झूठे मुक्कद में फसाने की धमकी देने के आरोप मे गये जेल

0
उरई (जालौन) वरिष्ठ समाजवादी नेता पर रंगदारी और धमकी देना पडा़ मंहगा शिकायत पर गये जेल!
घटनाकृम के अनुशार कालपी विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता समर सिंह चौहन (गुड्डू महेवा) निवासी ग्राम महेवा थाना कालपी की शिकायत ग्राम मगरौल थाना कालपी निवासी बीरपाल सिंह ठेकेदार ने कोतवाली कालपी में एक लिखित शिकायत दिनांक 28-09-2022 में दी थी!जिसमें लिखा कि दिनांक 27-09-2022 को दोपहर लगभग 11.30 बजे में अपने साथी रवीन्द्र सिंह व सेतेन्द्र सिंह के साथ हर्रायपुर मोड़ पर खडा़ था उसी समय समर सिंह पुत्र गजेन्द्र सिंह इनोवा गाढ़ी से आये और मुझसे पांच लाख रुपये की मांग करने लगे और कहा की अगर तुमने मुझे पांच लाख रूपये नहीं दिए तो मे तुम्हारी हत्या कर दूंगा! तथा मेरे भतीजे की एक्सीडेंट में मोत हो गई है उसमें तुम्हें व तुम्हारे परिवार को हत्या का झूंठा मुकद्दमा लगवाकर जेल भेजवा दूंगा जिसके आधार आज कोतवाली पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर आई पी सी की धारा 387/389/504/506 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
साथ ही शांति भंग के जुर्म मे सतेन्द्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह,व जय सिंह निवासी मुसमरिया व देवेन्द्र सिंह बेहमई और बच्चा बाबू सिंह महेवा को शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया है!
Leave A Reply

Your email address will not be published.