New Ad

जलशक्ति मंत्री रजबहा नहर की सिल्ट सफाई कार्य का लिया जायजा

0 128

 

मसौली बाराबंकी :  प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह ने सोमवार को लखनऊ से अयोध्या जाते समय प्रतापगंज रजबहा नहर की सिल्ट सफाई के हो रहे कार्य का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अचानक मंत्री के पहुँचने से नहर विभाग में हड़कम्प मच गया। शारदा सहायक नवाबगंज शाखा से निकली 5 किमी0 लम्बी प्रतापगंज रजबहा नहर की हो रही सिल्ट सफाई का प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया तथा नहर खुदाई में पारदर्षिता लाने के निर्देश दिये।

मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के चेहरे पर पसीना छलकता दिखा मंत्री ने जल्द से जल्द सिल्ट सफाई कर पटरियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई की जाने वाली नहर पर एक बोर्ड लगाया जाए जिस पर नहर की लम्बाई, अनुमानित लागत, ठेकेदार तथा संबंधित अभियन्ता का नाम मोबाइल नम्बर सहित अंकित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी नहर प्रणालियों को हेड से टेल तक की मिट्टी निकाल कर उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाए तथा गेट व पैरापेट की मरम्मत व पेंटिंग भी करायी जाए। मानक के अनरूप हो रहे नहर खुदाई कार्य पर सन्तोष जताया। इस मौके पर मुख्य अभियन्ता ए के सिंह, प्रमुख अभियंता बी के निरंजन, अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता सुनील कुमार वर्मा, जूनियर इंजीनियर शिवशंकर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.