
प्राथमिक विद्यालय के सामने एक साल से होता है जलभराव
ग्राम प्रधान व ग्राम बिकास अधिकारी ने जल्दी ही समस्या समाधान करने की कही बात
साण्डा (सीतापुर) । विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत देवतापुर के गांव टेड़वाडीह में प्राथमिक विद्यालय में काफी दिनों से विद्यालय के गेट के सामने जलभराव होता है। लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया। जबकि ग्रामवासी नीरज तिवारी, दिलीप बाजपेई, रामप्रकाश बाजपेई, दिनेश मिश्रा, खुशीराम प्रजापति, अरुण कुमार शुक्ला, लवकुश बाजपेई, छोटकन्नू शुक्ला, नथूराम, दरबारी लाल गौतम, मिश्रीलाल तिवारी, सुखबीर सिंह, नटनगर गौतम, सहज राम, सोबरन लाल, बबलू भार्गव, लक्ष्मण रैदास, सुनील तिवारी, समस्त ग्राम वासियों ने विद्यालय के सामने जलभराव की समस्याओं को लेकर कई बार ब्लॉक स्तर पर और उप जिलाधिकारी बिसवां को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस प्रकरण के संबंध में ग्राम प्रधान रामकुमार व ग्राम विकास अधिकारी शिवेंद्र प्रताप से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय के सामने जो जलभराव की समस्या है। जल्दी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।