New Ad

हम सभी ने ठाना है दहेज प्रथा भगाना है,गांव-गांव में जायेंगं दहेज प्रथा भगायेंगें-नवयुग जन चेतना

0

पुरवा,उन्नाव : हम सभी ने ठाना है दहेज प्रथा भगाना है,गांव-गांव में जायेंगंे दहेज प्रथा भगायेंगें इस श्लोगन के माध्यम से समाज को जागरुक करने का बीड़ी उठाया है नवयुग जन चेतना संस्था ने,पुरवा-समाज सेवा एवं समाज सुधार के क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से दर्जनों अनाथ कन्याओं का निशुल्क विवाह,अब तक लगभग ढाई हजार बुजुर्गों को आंखों की रोशनी मोतियाबिंद कैंप लगाकर निशुल्क देने वाले, दर्जनों गरीब प्रतिभावान छात्रों को निरूशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने वाले कोरोना फाइटर के रूप में जनपद में एक अलग की पहचान कायम की है और विगत एक माह पूर्व से सामाजिक कुरीति दहेज प्रथा का अंत कब शीर्षक से एक मुहिम चलाकर समाज को जगा कर एक नई दिशा देने का काम कर रहे

उक्त संस्था के संस्थापक पुत्तन लाल पाल को साकेत धाम रामलीला मैदान उन्नाव में चल रही रामलीला के मंच पर आमंत्रित कर लीला कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक चंद्रकांत अवस्थी ने उन्हें गायत्री मंत्र की पट्टिका पहनाकर एक सच्चे समाजसेवी के रूप में उनका सम्मान किया वही रामलीला दर्शकों को संबोधित करते हुए श्री पाल ने कहा कि भरत मिलाप का मंचन मंच पर आज हुआ है हम सभी को सीख ले कर अपने परिवार और समाज में राम भरत जैसा प्रेम आपस में रखना चाहिए तभी ऐसे लीलाओं की सार्थकता है और समाज का उत्थान हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.