New Ad

हम न डरेंगे लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन।

0

 

शिवली कानपुर देहात : कानपुर देहात के के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम ,यूनीसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ने शुरू  मिलकर किया कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रोग्राम &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;वैक्सीन से दोस्ती कोरोना से मुक्ति&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221;। इस कार्यक्रम के जरिये समुदाय के लोगो को  कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया है।इस कड़ी में सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ ने लोगो को अपने प्रोग्राम &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;वैक्सीन से दोस्ती कोरोना से मुक्ति&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221;में में बताया जा रहा है कि वैक्सीन के लिए बारे में जो भ्रम थे जैसे वैक्सीन का साइडइफेक्ट, कितनी प्रभावी है कोरोना के प्रति वैक्सीन,उसके लिए क्या क्या प्रोटोकॉल है,वैक्सीन के लगने से कहीं दूसरी बीमारी जैसे कि स्किन एलर्जी हो जाना,इसी के साथ साथ ये भी जानकारी नही थी कि कब कब वैक्सीन लगेगी ,कोरोना वैक्सीन लगने के बाद मास्क लगाना है या नही,आदि सब भ्रामक बातों का खण्डन इस प्रोग्राम के जरिये किया गया।

इस प्रोग्राम के एक्सपर्ट के रूप में कानपुर देहात के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार जताराया जी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली के प्रभारी डॉक्टर उमाशंकर जी रहे ।कार्यक्रम को सुनने के बाद आज समुदाय के लोगो के मन मे जो संदेह कोरोना वैक्सीन को लेकर थे लगभग न के बराबर हो गए है।इस कार्यक्रम का प्रसारण मंगलवार रात्रि 8 बजे और इसका पुनः प्रसारण शनिवार शाम 7.30 पर किया जा रहा है । साथ ही कम्यूनिटी इवेंट और नैरोकास्टिंग के जरिये भी जन जन को जागरूक किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.