बाराबंकी : फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के बुनकर अनिश्चितकालीन बंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं इसी क्रम बाराबंकी के जैदपुर कस्बे के बुनकरों ने प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया है। वहीं, तमाम तरह की चर्चाओं पर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रदेश बुनकर समिति के सदस्यों व बुनकर बिरादराना तंजीम ने कहा कि बुनकर सरकार की ओर से बिजली की दरों में उचित मूल्य वृद्धि के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं हैं। मगर बिजली उन्हें फ्लैट रेट पर ही उपलब्ध कराई जाए। अगर सरकार इस मांगों को पूरा नहीं करती है तो बुनकर समाज प्रदर्शन करने के साथ-साथ सड़कों पर भी उतरेगा बुनकरों का कहना है कि अगर फ्लाइट रेट पर उन्हें बिजली नहीं मिल रही है तो उनकी यह पुरानी परंपरा जीवित नहीं रहेगी और उनका परिवार सड़कों पर आकर भीख मांगने की कगार पर हो जाएगा ऐसे में सरकार से मांग है कि वो अपना वादा पूरा करे और बुनकरों की रोजी-रोटी को बिजली विभाग के मकड़जाल से बचाए। दरअसल, वर्ष 2006 से किसानों की तर्ज पर बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली की व्यवस्था की गई थी। इसमें बुनकरों को प्रति पावरलूम हर महीने 72 रुपये देने होते थे। सितंबर में अपर मुख्य सचिव संग बुनकर प्रतिनिधिमंडल की बैठक में यह बातें तय हुई थी कि 2006 से अब तक जितनी मूल्य वृद्धि किसानों की बिजली में की गई, उतना बुनकरों में भी की जाए।
इस बार पर सहमति बनी कि बुनकर जुलाई तक की बिल पुराने फ्लैट रेट के हिसाब से ही जमा करेंगे। उसके बाद सरकार बुनकर प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर पहले से भी बेहतर व्यवस्था बनाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैदपुर के बुनकर हाजी दरोगा मेमोरियल स्कूल से चलकर जैदपुर नगर पंचायत पहुंच कर अधिशासी अधिकारी योगेश प्रसाद मिश्रा तथा चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद को ज्ञापन दिया और उनसे संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की बात करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल यह देखना होगा कि इस पर अधिकारी कर्मचारी सरकार क्या उचित कदम उठाती है।