बाराबंकी : नगर पंचायत दरियाबाद के मोहल्ला चौधरियान पूर्वी के रहने वाले युवा साजिद कुरैशी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का नगर अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत शुक्रवार को नगर आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन इरफान अली सूरी द्वारा उनके आवास पर किया गया। साजिद अहमद कुरैशी ने उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए जन जन तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य करूँगा एवं आप सभी से पूर्णत: सहयोग की अपेक्षा रखूंगा। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव अशीर किदवई, राशिद कुरैशी, मो• अकील,गुफरान, सैयद आतिफ, मो• फैसल, मो• मोनिस, तल्हा, अनस, शाकिर अली आदि लोग उपस्थित थे।