
झाँसी : ओरछा गेट तलैया मोहल्ला व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप्र उद्योग व्यापार मण्डल के नवनियुक्त पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। व्यापार मंडल के सदस्यों ने आस्था जताई कि नये पदाधिकारी व्यापारियों के हर संकट में साथ देंगे। अन्य जिन पदाधिकारियों का स्वागत किया गया
उनमें अनुज मुड़िया, युवा नगर अध्यक्ष मनोज रेजा, महामंत्री अनूप जैन आदि शामिल हैं। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष जीतू सोनी ने कहा कि व्यापारियों भाइयों की लड़ाई को हम लड़ते रहेंगे। जहां व्यापारी भाइयों का पसीना करेगा वहां खून बहा देंगे लेकिन अपने व्यापारी भाइयों पर आंच नहीं आने देंगे।
इस मौके पर अशोक साहू, ओरछा गेट अध्यक्ष प्रभात सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष सरफराज अली, महामंत्री हसीन भाई, कोषाध्यक्ष राजेश मंगलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वचन, मीडिया प्रभारी सोनू, संगठन मंत्री संतोष केसरिया, सूचना मंत्री सलीम भाई सहित गब्बर, लालू, अनीश भाई धीरज, हिमांशु साहू, वार्ड पार्षद अब्दुल जावेद सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।