New Ad

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पुलिस को क्या-क्या मिला।

0 8

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पुलिस को क्या-क्या मिला।

इंडिया Live: दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आंशिक रूप से जली हुई मुद्रा (करेंसी) मिलने की जांच अब तेज़ हो गई है।

 

 

 

 

पुलिस ने इस मामले में जज यशवंत वर्मा के घर का निरीक्षण किया है। 14 मार्च को लगी आग के दौरान नकदी मिलने को लेकर उठे विवाद के बीच, पुलिस की एक टीम बुधवार को न्यायाधीश के घर पहुंची और घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया

 

प्रोटोकॉल के अनुसार, पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों से कारण जानने के लिए रिपोर्ट मांगेगी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जजों की तीन सदस्यीय समिति ने जस्टिस वर्मा के घर का दौरा किया। इस दौरान तीनों जज उस कमरे में भी गए जहां जले हुए नोट मिले थे। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर जस्टिस वर्मा पर FIR दर्ज कराने की मांग की गई है। याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए जाएं क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन जजों की कमेटी बनाने का कोई औचित्य नहीं है। बीते बुधवार(26 मार्च) को भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि उसने नकदी पाए जाने के मामले में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। उनके साथ साथ तुगलक रोड एसीपी वीरेंद्र जैन और दो हेड कांस्टेबल भी मौजूद थे। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने स्टोर रूम का भी दौरा किया जहां आग लगी थी और लॉन जहां कुछ जली हुई चीजें रखी गई थीं, वहां वीडियो रिकॉर्ड किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.