उरई (जालौन) रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम क्योलारी में बीते दिनों देवोत्थान पर्व पर गांव के एक बिजली विभाग के संविदा कर्मी लाइनमैन विनोद कुशवाहा गांव में गए ओर लल्लू कुशवाहा के घर पर गए और उन्होंने प्रार्थी के घर के पास लगे बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली लाइन काट दी जिससे उसका तार नीचे फेंक दिया उसके बाद प्रार्थी की पत्नी अपनी चबूतरे पर सफाई करने के लिए गई महिला तभी उसका पैर बिजली लाइन के तार पर रख गया ओर महिला घायल हो गई वहीं महिला के घर के लोग सभी खेतों पर गये हुऐं थे जब इस की सूचना महिला के मोहल्ले वासियों ने परिजनों दी तो वही लोग घर पर आए तो देखा महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जब इसकी शिकायत गांव के ही विनोद कुशवाहा के घर पर गए विनोद कुशवाहा ने लल्लू कुशवाहा पुत्र रामकिशन एवं उनका भतीजा दोनों को घर के अंदर बुलाया और घर के अंदर मारपीट कर दी जिससे दोनों लोग घायल हो गए और चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और बड़ी मुश्किल से प्रार्थी ने अपनी जान बचा कर उसके घर से भागकर अपने घर पहुंचे उसके बाद में महिला को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए और परिजनों ने इसकी शिकायत रेंडर थाना में जा कर शिकायत पत्र देते हुए बताया दबंगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है वही इस संबंध में थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया दोनों तरफ से तहरीर आई है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी वही शिकायतकर्ता लल्लू कुशवाहा ने बताया मेरी पत्नी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज झांसी में किया जा रहा है गांव के दबंग किस्म का विनोद कुशवाहा गांव में अभी भी खुलेआम घूम रहा है