
सहारनपुर : मंडलायुक्त द्वारा बैंकों के पेच कसने के बाद प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने के कार्य में काफी तेजी आयी है। साढे़ 12 हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को ऋण दिलवा जा चुका है। सहारनपुर में लगाये गए चार मेगा कैंपों में आज सौ से ज्यादा वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा डिजीटल लेन देन से जोड़ने के लिए करीब 6500 वेंडरों को क्यू आर कोड भी उपलब्ध कराया जा चुका है। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 14485 वेंडरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें से 12874 वेंडरों ने ऋण के लिए आवेदन किया था।
12583 वेंडरों का ऋण स्वीकृत हुआ है। इनमंे से 12510 वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। बाकि स्वीकृत ऋण भी जल्दी ही वेंडरों को दिलवा दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डूडा के सहयोग से महानगर में चार स्थानों जनमंच, दिल्ली रोड स्थित स्टेट बैंक, बेरीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक व भूतेश्वर मंदिर के निकट इंडियन बैंक पर वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए मेगा कैंप आयोजित किये गए थे जिनमंे एक सौ से ज्यादा वेंडरों को ऋण उपलब्ध कराये गए है। इस दौरान मेगा कैंपों में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रियदर्शी, प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, जिला समन्वयक संजीव कुमार आदि भी मौजूद रहे।