उरई (जालौन)। अधिवक्ताओं की मांगों व समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड एडवोकेट बार एशोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने मुंसिंफ न्यायालय परिसर में क्रमिक अनशन किया एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जितवार सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अधिवक्तागण मुंसिंफ न्यायालय परिसर में सोमवार को क्रमिक अनशन पर बैठे। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें शीघ्र पूरा करने की मांग की। अधिवक्ता अमित कुमार, सतीशचंद्र द्विवेदी, चंद्रशेखर, पवन अग्रवाल, संजय अवस्थी, ब्रजमोहन कुशवाहा, प्रबोध कुमार शर्मा, सतीश कुमार, अजीज अहमद, सुशील नगायच, संजय द्विवेदी आदि ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सना अख्तर को सौंपकर बताया कि अभी अधिवक्ताओं को सरकार की ओर चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अधिवक्ताओं का 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा उन्हें आयुष्मान योजना का दिलाकर योजना से जोड़ा जाए। उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में अधिवक्ताओं के लंबित दावों का जल्द भुगतान कराया जाए। जिले एवं तहसील में अधिवक्ताओं के लिए चेंबरों का निर्माण कराया जाए। ताकि अधिवक्तागण चेंबर में बैठकर अपने क्रिया कलाप संपन्न कर सकें। अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों की मृत्यु पवर एक समान धनराशि दी जाए। 60 वर्ष से अधिक अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए और उन्हें पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए। साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्टशन एक्ट लागू किया जाए। ताकि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Prev Post