लखनऊ: आरएनएस मोहनलालगंज कमिश्नरेट कोतवाली क्षेत्र में पुत्र के सामने ही पिता की निर्मम हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया गया मासूम बच्चे ने रो-रो कर घटना की कहानी बयां की कहा कि मामा ने पापा को मार कर फांसी पर लटका दिया इस दौरान उसे कमरे में बंद कर दिया गया फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
सोमवार को मोहनलालगंज क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुत्र के सामने ही पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया गया पुलिस कंट्रोल रूम में हत्या की सूचना पहुंचते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हत्या का खुलासा मृतक के बेटे आर्यन ने ही
पुलिस व ग्रामीणों के सामने कर दिया 8 साल के मासूम आर्यन ने बताया कि रविवार को मम्मी और योगेंद्र मामा उर्फ रंगोली घर आए थे पापा मम्मी मे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मम्मी घर से चली गई इसके बाद घर आकर मामा योगेंद्र सिंह उर्फ रंगोली ने पापा को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया पापा चिल्लाते रहे लेकिन मामा मार रहे थे उसके बाद मैं भी रोने लगा पापा को छोड़कर मुझे कमरे में बंद कर दिया और फिर पापा को दोबारा से मारना शुरू कर दिया पापा जोर जोर से चीख रहे थे लेकिन मारना बंद नहीं किया पापा की आवाज सुनकर मैं रो-रो कर दरवाजा खींच रहा था लेकिन नहीं खुल रहा थाफिर योगेंद्र मामा दरवाजा खोल कर तुरंत घर से भाग गया मैं नीचे पहुंचा तो पापा रस्सी के सहारे फांसी पर लटके हुए थे और पैर जमीन पर छू रहे थे 4 साल की मासूम लाडो ने भी पापा की हत्या का आरोप मामा पर ही लगाया है इस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया कि मृतक प्रदीप के भाई महेंद्र की तहरीर पर योगेंद्र सिंह उर्फ रंगोली व प्रेमिका के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है हत्या की असल वजह साफ नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी खबर लिखे जाने तक मृतक की पत्नी ज्योति को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और प्रेमी की तलाश कर रही है