
IRAN ISRAEL WAR: इजरायल ने भारत के जरिए से ईरान को मैसेज भेजा है, इस मैसेज में तेहरान से संयम और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। भारत में इजरायल के राजदूत रुबिन रूबेन अजहर ने बताया है इजरायल ने जिन देशों के जरिए ईरान को संदेश भेजा है, उनमें भारत भी है। उन्होंने कहा कि ईरान के हालिया हमले तनाव को बढ़ाने वाले हैं, ऐसे में हमने उनको चेताया है। फर्स्टपोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में रुबिन ने ये बात कही है।
रुबिन ने आगे कहा, ‘इजरायल लंबे समय से ईरान के हमले झेल रहा है, ये हमले तेहरान की इजरायल को खत्म करने की विचारधारा से प्रेरित है। इस पर दुनिया का भी ध्यान कम गया है। तेहरान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दबाव का डालना निराशाजनक है।’ हालांकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख की सराहना की।
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रुबिन ने कहा कि हमने भारत समेत कई देशों के जरिए संदेश भेजे है।
हमने ईरान से कहा है कि उन्हें इजरायल पर हमला नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी उसे बहुत बड़ी कीमत चुकान होगी। इजरायली राजदूत के इस बयान से माना जा रहा है कि संघर्ष को कम करने में भारत की भूमिका अहम हो सकती है। भारत के ईरान और इजरायल दोनों से सामान्य संबंध हैं।
रुबिन ने आगे कहा, ‘इजरायल लंबे समय से ईरान के हमले झेल रहा है, ये हमले तेहरान की इजरायल को खत्म करने की विचारधारा से प्रेरित है।
इस पर दुनिया का भी ध्यान कम गया है। तेहरान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दबाव का डालना निराशाजनक है।’ हालांकि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख की सराहना की।
ईरान की ओर से भी इजरायल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका को एक संदेश भेजा गया है। ईरान ने कहा कि अगर इजरायल की ओर से उसकी जमीन पर नया हमला होता है तो वह इसका बहुत मजबूती से जवाब देगा। ऐसे में इजरायल नया हमला करने से बचे और संयम बरते। ईरान ने कहा है कि इस बार वह इजरायली बुनियादी ढांचे को भी टारगेट कर सकता है।