थाना प्रभारी बोले जल्द होगा खुलासा
बाराबंकी : फतेहपुर की पुलिस अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम हैं फतेहपुर क्षेत्र के कई गांव तक लोग दहशत में हैं। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में कब चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे दे यह किसी को भी नहीं पता है, क्योंकि यहां पर चोर बेखौफ है और पुलिस की गश्ती की पोल खुलती हुए आए दिन देखे जा सकती है , चोरी और ठगी का प्रकरण थाने की फाइलों में दर्ज करने के बावजूद पुलिस उनका खुलासा करने में नाकाम हैं। पुलिस की कार्रवाई फाइलों के बाहर नहीं दिख रही है। पुलिस अब तक अपने उच्च अधिकारियों से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने अपनाते चले आए है,
यहां तक की सूत्रों की माने तो फतेहपुर कोतवाली पुलिस तथा कस्बा इंचार्ज लोगों की सुनवाई तक नहीं करते हैं, जिससे पीड़ित आए दिन परेशान होते हुए नजर आया करते हैं फिलहाल फतेहपुर कोतवाली में दर्जनों चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन खुलासा करने में फतेहपुर कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत सी चोरियां फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लेकिन मुकदमा आज तक नहीं लिखा गया जो चोरी की घटनाएं मीडिया की नजर में आ गई उस चोरी को दर्ज कर खानापूर्ति कर दी गई तो वही दर्ज की गई चोरियों का खुलासा भी फतेहपुर पुलिस नहीं कर पा रही है।