
जालौन/उरई। विकासखण्ड जालौन के ग्राम पंचायत गधेला में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर ने निर्धन, गरीब बेसहाराओं को गर्म कंबल वितरण किए। भीषण सर्दी के दौरान ग्रामीणों ने कंबल पाकर सर्दी से राहत महसूस की। ग्रामीणों को इस भीषण सर्दी में समाजसेवियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा इस तरह के कृत्य की क्षेत्र में जनचर्चा होने लगी और इस प्रकार के कार्य की लोगों ने सराहना भी की। वहीं पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर जिला पंचायत सदस्य सहाव ने कहा कि समाज के हर दुख दर्द में साथ खडा रहूंगा और हर मुसीबत में रहकर साथ दूंगा। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान संजय सिंह सेंगर, दीपेन्द्र सेंगर, जीतू जगनेवा, धर्मेन्द्र प्रधान गढगवा, क्रांतिवीर शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहें।