New Ad

भाई दूज के साथ पाँच दिनी दीपोत्सव पर्व हुआ पूर्ण

0 56
उरई (जालौन): पाँच दिनी दीपोत्सव महापर्व शनिवार को भाई दूज त्योहार के साथ सम्पन्न हो गया। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन भाई बहिन के आत्मीय व पवित्र रिश्तों से परिपूर्ण भाई दूज पर्व पर बहिनों ने भाईयों का रोली अक्षत से तिलक कर लंबी आयु की भगवान से कामना की वहीं भाइयों ने भी हर परिस्थिति में बहिनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए बहिनों को अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार भेंट कर उनकी चरण वंदना की।इससे पहले अल सुबह घर की महिलाओं व युवतियों ने घर के बाहर दरवाजे पर गाय के गोबर से दौज बनाकर रोली, अक्षत् , पुष्प चढ़ाकर मूसल से कटैया (काँटेयुक्त हरी पत्ती) कुचलकर पूरी विधि विधान से पूजा की।उधर, व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित निजी संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में भी दौज की पूजा की गयी जिसके बाद ही लोगों ने दिन का अपना कार्य आरंभ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने भाई बहिन के परस्पर प्रेम से परिपूर्ण भाई दूज पर्व पर मुहल्ला गांधीनगर में रहने वाली अपनी मुंहबोली बहिन पूर्व सभासद उमा मिश्रा पत्नी कैलाश मिश्रा के घर पहुंचकर तिलक कराया और क्षेत्रवासियों को पर्व की शुभकामनाएं दी। भाई भानुप्रताप का तिलक कर बहिन उमा ने उनका मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया। इस दौरान भाजपा नेता कैलाश मिश्रा, रामप्रकाश यादव, अंजनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.