
बहराइच डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र के प्रयास से सूबे के असहायों गरीबो को सरकार की बड़ी सौगात।
सूदखोरी महाजनी व्यवस्था से गरीबों की ज़मीन बैनामा करवाने वलो पर योगी सरकार का शिकंजा।
बहराइच।प्रदेश से महाजनी व्यवस्था खत्म करने सूदखोरों से गरीबों असहायों को बचाने के लिए डीएम डॉ0 दिनेश का प्रयास लाया रंग अब ज़मीन का बैनामा होने से पहले दिखाना होगा खातों के लेनदेन अब गरीबो का नही हो सकेगा दोहन आपको बता दें कुछ दिनों पूर्व यूपी के बहराइच जिले एक मंद बुद्धि युवक की जमीन बैनामा कराने के सीधे खाते में पैसे भेजे जाने की बात कही थी मगर बाद उसे पैसा नही मिला था इस मामले में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने जांच के आदेश दिए थे जांच में मामला सही मिलने पर पुलिस कप्तान प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देश पर धोखे से बैनामा कराने वालो पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस मामले को काफी गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने शासन को एक पत्र लिखा था जिसमे ये मांग की गई थी की सभी सब रजिस्ट्रारों को ये अधिकार दिया जाए की जमीन का बैनामा करने से पहले बेचने वाले के खाते में रुपये पहुंच गए या नही इसकी जांच के बाद बैनामा करने की कार्यवाही की जाय इस महत्वपूर्ण विषय पर डीएम द्वारा प्रमुख सचिव निबंधन बीना कुमारी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गई थी। शासन ने डीएम बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र की इस बात को गंभीरता से लिया और पूरे प्रदेश में समस्त सब रजिस्टारों को ये शासनादेश जारी कर दिया गया कि अब बैनामा करने वाले के खाते में पैसे पहुंचे या नही पैसे पहुंच जाए तभी बैनामा किया जाये यूपी सरकार से अब ये आदेश जारी होने के बाद अब जमीन के खरीद फरोख्त में धोखा धड़ी नही हो सकेगी।