
रायपुर : रायपुर जिले के खरोरा थानांतर्गत ग्राम लांजा में एक महिला की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लांजा में घर पर अकेले रहने वाली मृतका शिव कुमारी चतुर्वेदी पति गुलाब 38 वर्षीय अपने घर पर आज मृत हालत में मिली।
उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये है जिसके चलते पुलिस आशंका जता रही है कि अज्ञात आरोपी ने किसी चीज से उस पर हमला कर हत्या की है। घटना की जानकारी मृतका के पति गुलाब चतुर्वेदी 60 वर्ष ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।