New Ad

कैंसर जागरुकता को हुई महिला कार रैली

संस्था ने 10 पीड़ित बच्चों के परिजनों को सौंपे चेक

0

लखनऊ। कैंसर जैसे असाध्य रोग के प्रति जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को ड्राइव फॉर लाइफ
थीम के तहत जनपद 312 के सारे इनरव्हील क्लब्स आॅफ लखनऊ की संयुक्त महिला कार रैली का आयोजन हुआ। सीजन पांच आॅल वोमेंस कार रैली की कनवेनर पीडीसी अलका बंसल ने बताया कि इस साल कार रैली की थीम ड्राइव फॉर लाइफ है व ये कैंसर से पीड़ित उन बच्चों जिनके अभिवावक इलाज कराने में सक्षम नहीं है, उनके उपचार को की जा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ वर्षा विनय कुमार रहीं। इस दौरान 10-10 हजार हजार रुपए के 10 चेक कैंसर से पीड़ित बच्चों की कीमोथेरेपी कराने के लिए पैरेंट्स को दिये गये। इस प्रोजेक्ट की इंचार्ज मोनिका बंसल थी। राजधानी के सारे इनरव्हील क्लब्स के प्रेसिडेंट्स ने इस रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत1090 चौराहा से एसोसिएशन ट्रेजरर पीडीसी अर्चना बाजपेयी व आईपीएस रुचिका चौधरी (वोमेन एंड चाइल्ड सिक्योरिटी विंग) ने फ्लैग आॅफ करके किया। इस रैली का समापन फिरोज हैंग आउट पर हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.