New Ad

लाखों की लागत से बना महिला अस्पताल खंडहर में होता जा तब्दील

0 29
 प्रयागराज: लालापुर,क्षेत्र के अमिलिया तरहार स्थित महिला अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति न होने से क्षेत्र की महिलाओं को इलाज के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।छोटी छोटी बीमारी में महिलाओं को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। बता दें कि 28 दिसंबर 2022 को एक नियुक्ति आदेश सीएमओ कार्यालय प्रयागराज से जारी हुआ था। आदेश लगता है क्षेत्र की महिलाओं के हक में सही साबित नही हो सका….। क्योंकि जिस महिला चिकित्सक की नियुक्ति हुई थी वह आने में अपनी असमर्थता जताई थी। तब से इस अस्पताल की नियुक्ति ठंढे बस्ते में बांधकर रख दी गयी है।
इसका जीता जागता मिसाल है वर्ष बीतने के कगार पर है फिर भी आज तक दूसरी नियुक्ति का आदेश नही हुआ। वही कई गांवो के महिलाओं का उपचार होने वाला अस्पताल बिना डॉक्टर के बीरान पड़ा हुआ है।
अनदेखी का शिकार महिला अस्पताल
ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर सीएमओ प्रयागराज से कई बार चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति को लेकर मांग की थी, लेकिन नतीजा आज तक शून्य रहा….।क्षेत्र की सरिता देवी,फूल कली,नीलम,सविता देवी,अनुराधा, आदि महिलाओं ने सरकार से मांग किया है कि अमिलिया तरहार स्थित इस अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की नियुक्ति हो जिससे महिला अपना इलाज करा सके……।
Leave A Reply

Your email address will not be published.