New Ad

जेण्डर अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

0

अयोध्या :  मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विभिन्न विभागों के साथ जेण्डर अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभागावार आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शपथ ग्रहण भी कराया गया। इसके पश्चात लैगिक समानता पर विकास भवन के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोलाकार मानव श्रृंखला बनवायी गयी तथा सहेंगे नही कहेंगे श्लोगन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और इसका व्यापक प्रचार प्रसार ग्राम स्तर पर करने के निर्देश भी दिये गये। इस कार्यक्रम में उपायुक्त स्वः रोजगार  कृष्ण कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, सीओ सिटी टै्रफिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, डी0पी0आर0ओ0  शीतला प्रसाद सिंह, डी0पी0ओ0, आई0सी0डी0एस0डी0, प्रोवेशन अधिकारी, डी0डी0 नाबार्ड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, जिला मिशन प्रबन्धक डा0 प्रदीप वर्मा, समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धक, सहायक विकास अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती सरिता वर्मा द्वारा अपना अमूल्य सहयोग दिया गया।

सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक खोलने के निर्देश
-कोहरे व ठंड को देखेते हुए डीएम ने जारी किया आदेश
अयोध्या। जिलाधिकारी नीतिश कुमार ने कोहरे और ठंड के प्रकोप को लेकर सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश गुरुवार से सभी स्कूलों के लिए लागू होगा।जिला अधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत समस्त परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन अग्रिम आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3ः30 बजे तक होगा। डीएम ने इसके कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कोहरे और सर्दी को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.