
दुनिया भर में मनाया जा रहा है विश्व पृथ्वी दिवस।
लखनऊ: दुनिया भर में मनाया जा रहा है विश्व पृथ्वी दिवस।
आज के दिन सभी देशों में कुछ समय के लिए बिजली की जाती है बन्द,बिजली बंद कर अनावश्यक बिजली उपयोग न करने का दिया जाता है संदेश,जलवायु परिवतर्न और भविष्य को देखते हुए बन्द की जाती है बिजली
हजरतगंज के पार्क रोड पर लोगो ने अपने घरों मकानों फ्लैट्स की बन्द की बिजली,बिजली बंद कर दिया पृथ्वी दिवस का संदेश।