New Ad

यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, अखिलेश यादव,शरद पवार, समेत विपक्ष के कई दिग्गज रहें मौजूद

0 17

दिल्ली : विपक्षी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज यानी सोमवार को राहुल गांधी,अखिलेश यादव, शरद पवार की मौजूदगी में राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दर्ज किया। बता दे कि उनके नामांकन में सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला,प्रफुल्ल पटेल जयराम रमेश और जयंत चौधरी समते तमाम नेता मौजूद रहे।

बता दे कि नामांकन के बाद राष्ट्रपति पद के विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा प्रेस वार्ता भी करेंगे. विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में शाम 4 बजे ये प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. ये प्रेस वार्ता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में होगी। जहां वह मीडिया से बातचीत करेंगे। बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है।

गौरतलब है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने 24 जून को अपना नामांकन किया था, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह,जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. एनडीए की प्रत्यशी को बसपा और बीजेडी का समर्थन भी मिला है। बताते चले की वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.